Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दोबारा 'मां' नहीं बनना चाहती 'इश्कबाज' की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood दोबारा ‘मां’ नहीं बनना चाहती ‘इश्कबाज’ की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता

दोबारा ‘मां’ नहीं बनना चाहती ‘इश्कबाज’ की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता

0
दोबारा ‘मां’ नहीं बनना चाहती ‘इश्कबाज’ की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता
Additi Gupta not interested in playing mom again
Additi Gupta not interested in playing mom again
Additi Gupta not interested in playing mom again

मुंबई। टीवी धारावाहिक ‘कुबूल है’ में मां की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री अदिति गुप्ता का कहना है कि वह पर्दे पर दोबारा मां का किरदार नहीं निभाना चाहती हैं।

अदिति ने अपने बयान में कहा कि मैंने ‘इश्कबाज’ में कैमियो किया था, क्योंकि प्रोडक्शन हाउस अच्छा था और मैंने उनके साथ काम किया हुआ है और मुझे शो बहुत पसंद आया।

मैंने इस मां की छवि से बाहर आने के लिए भी किया। मैं लोगों को यह बताना चाहती हूं कि मैं युवा हूं और मैं मां का किरदार निभाने को लेकर अभी तैयार नहीं हूं।

‘इश्कबाज’ में उन्होंने एक प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। शो से जुड़े अनुभव के बारे में उन्होंने कहा कि ‘इश्कबाज’ का सफर शानदार था। उन्हें बहुत मजा आया।

अपने किरदारों के चयन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह देखती हैं कि उनका किरदार कितना मजबूत और चुनौतीपूर्ण है और यह उनके लिए मनोरंजक होना चाहिए। इसके आधार पर वह अपने किरदारों का चयन करती हैं।

https://www.sabguru.com/we-arent-obamas-richa-chadha-on-dating-ali-fazal-andhravilas/

https://www.sabguru.com/from-ventilator-to-pahuna-producer-priyanka-chopra-is-on-a-roll/

https://www.sabguru.com/bollywood-star-preity-zinta-buys-stellenbosch-t20-global-league/