Home Business ओला ने फूडपांडा इंडिया को 20 करोड़ डॉलर में खरीदा

ओला ने फूडपांडा इंडिया को 20 करोड़ डॉलर में खरीदा

0
ओला ने फूडपांडा इंडिया को 20 करोड़ डॉलर में खरीदा
Ola acquires Foodpanda India from delivery hero, to invest $ 200 million
Ola acquires Foodpanda India from delivery hero, to invest $ 200 million
Ola acquires Foodpanda India from delivery hero, to invest $ 200 million

बेंगलुरू/बर्लिन। कैब एग्रीगेटर ओला ने मंगलवार को कहा कि वह जर्मनी की वैश्विक ऑनलाइन फुड ऑडरिंग और डिलिवरी मार्केटप्लेस डिलिवरी हीरो समूह से फूडपांडा इंडिया का कारोबार 20 करोड़ डॉलर में खरीदेगी।

ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा डिलिवरी हीरो के वैश्विक नेतृत्व और अद्वितीय स्थानीय अंतरदृष्टि के साथ ओला की प्लेटफॉर्म क्षमताओं के साथ हम फूडपांडा इंडिया में 20 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे, जिससे कंपनी के वृद्धि दर पर जोर दिया जाएगा और ग्राहकों और भागीदारों के लिए मूल्य सृजन किया जाएगा।

कैब एग्रीगेटर प्लेटफार्म के बयान के मुताबिक इस सौदे के तहत फूडपांडा का भारतीय कारोबार ओला को हस्तांतरित किया जाएगा और इसके बदले में ओला के शेयर दिए जाएंगे।

कंपनी ने यह भी कहा कि ओला के संस्थापक भागीदार प्रणय जीवराजका को इस व्यापारिक इकाई का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है, जिनके साथ फूडपांडा इंडिया की वर्तमान टीम काम करेगी।

ओला ने एक बयान में कहा कि फूडपांडा के हाल तक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कोच्चर ने अन्य अवसरों पर आगे बढ़ने के लिए कंपनी से निकलने का फैसला किया है।