नई दिल्ली। देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की मां मीना कुमारी ने अपने बेटे को बेकसूर बताया है। साथ ही कहा है कि उसका बेटा आतंकवादी नहीं है। उसने कभी भी अपने माता-पिता का अपमान नहीं किया, तो वो भला देश का अपमान कैसे कर सकता है।
कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बातचीत में उसकी मां मीना कुमारी ने कहा है कि कृपया मेरे बेटे को आतंकवादी मत कहिए। पुलिस द्वारा कन्हैया कुमार को नहीं पीटने की अपील करते हुए मीना कुमारी ने कहा कि उसने कभी भी अपने माता-पिता का अपमान नहीं किया, देश की बात तो भूल ही जाइए।
जानकारी हो कि बिहार के बेगुसराय जिले में रहने वाली मीना कुमारी एक एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं और साढ़े तीन हजार रुपए प्रति माह कमाती हैं। कन्हैया के किसान पिता जयशंकर सिंह ने कहा कि उनके बेटे को हिन्दुत्व राजनीति का विरोध करने एवं भाजपा सरकार के खिलाफ कई अभियानों में हिस्सा लेने के कारण ही फंसाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कन्हैया कभी भी राष्ट्र विरोधी नहीं हो सकता है। उसके राष्ट्र विरोधी विचारधारा का अनुसरण करने का कोई सवाल ही नहीं है। वह तो अपने उम्र के युवाओं की तरह ही राष्ट्रवादी है, तो भला वह अपने देश में रहते ही भारत मां का अपमान कैसे कर सकता है।