Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Alia Bhatt thrilled for receiving Amitabh Bachchan letter
Home Entertainment Bollywood अमिताभ बच्चन का पत्र पाकर रोमांचित हुई आलिया भट्ट

अमिताभ बच्चन का पत्र पाकर रोमांचित हुई आलिया भट्ट

0
अमिताभ बच्चन का पत्र पाकर रोमांचित हुई आलिया भट्ट
Alia Bhatt thrilled for receiving Amitabh Bachchan letter
Alia Bhatt thrilled for receiving Amitabh Bachchan letter
Alia Bhatt thrilled for receiving Amitabh Bachchan letter

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म उड़ता पंजाब के लिए महानायक अमिताभ बच्चन का पत्र पाकर रोमांचित है।

आलिया की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ हाल ही में प्रदर्शित हुई है। फिल्म में आलिया अपनी इमेज के विपरीत एक गांव की लड़की के किरदार में दिखीं। फिल्म में उनकी ऐक्टिंग को क्रिटिक्स समेत दर्शकों ने भी जमकर सराहा।

आलिया ने कहा मैं बहुत खुश हूं, साथ ही एक सुकून सा महसूस हो रहा है कि आखिरकार इतनी मशक्कत के बाद फिल्म रिलीज हो ही गई। फिल्म से इतना विवाद जुड़ चुका था कि मैं टेंशन में आ गई थी, पता नहीं फिल्म 17 जून को रिलीज होगी भी या नहीं। यदि रिलीज नहीं होती है तो क्या नुकसान होगा।

भगवान की शुक्रगुजार हूं कि फिल्म के साथ यह सब नहीं हुआ। फैन्स का रिऐक्शन बहुत ही अमेंभजग रहा। उन्होंने जिस तरह से मेरे कैरक्टर को समझ मुझे अप्रीशिएट किया है, वह काफी खुश कर देने वाला है।

आलिया ने कहा फिल्म देखने के बाद मुझे अमिताभ बच्चन जी का लेटर आया है। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं और उनसे लेटर मिलना मेरे लिए सबसे बड़ा कॉपिलिमेंट था। उनके अप्रीसिएशन और एनकरेजिंग वर्डस मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।

पापा जब फिल्म देखकर आए तो उनका रिऐक्शन देखने लायक था। उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई। उन्हें सबकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी लगी। उनकी खुशी इतनी ज्यादा थी कि वह फिल्म देखने के बाद उस रात सो नहीं पाए, सुबह के पांच बजे तक पापा जगे रहे क्योंकि वह फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित थे।