ढाका। कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ओर से हाल ही में एक वीडियो जारी किया गया है। दुनियाभर में और अधिक आतंकवादी हमले करने की धमकी देने वाले इस वीडियो में दिखने वाले 3 बांग्लादेशी युवकों में से एक डेंटिस्ट, एक गायक और एक एमबीए का छात्र है।
सूत्रों के अनुसार वीडियो में दिखे एक युवक की पहचान तहमीद रहमान शफी के रूप में हुई है जो बांग्लादेश का एक उभरता हुआ गायक है। वह रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुका है। शफी दिवंगत चुनाव आयुक्त शफीउर रहमान का बेटा है।
वीडियो में दिखाई दे रहे सभी तीनों युवकों ने बांग्ला भाषा में बात की, केवल शफी ने अपनी बात का अंग्रेजी में अनुवाद किया। आईएसआईएस का यह वीडियो मंगलवार को एक खुफिया वेबसाइट पर जारी किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आईएस द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिखाई दिए तीन युवकों में से एक मॉडल नैला नईम का पूर्व पति तुषार है और वह पेशे से डेंटिस्ट है। जबकि तीसरा युवक एमबीए का छात्र तासीफ हुसैन है।