रियो डि जनेरियो। ओलंपिक के दौरान लूटपाट की झूठी शिकायत करने पर ब्राजीली पुलिस ने अमरीकी तैराक रियान लोशे पर मामला दर्ज किया है।
ब्राजीली पुलिस ने एक बयान में कहा कि अमरीका में लोशे को इसकी सूचना दी जाएगी ताकि वह ब्राजील में अपने बचाव के लिये वकील करने पर फैसला ले सके। बयान में कहा गया कि इसकी सूचना अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के नैतिकता आयोग को भी दी जाएगी।
बता दें कि लोशे कहा था कि रियो में वे लूटपाट के शिकार हुए। कथित घटना के समय उनके साथ दल के एक दूसरे सदस्य जेम्स फीगन भी मौजूद थे। इसके बाद ब्राजील के एक न्यायाधीश ने इस आधार पर घटना की जांच का आदेश दिया था।