Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Virat Kohli's shipment robbed by thieves with 'good test'
Home Sports Cricket टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लेटेस्ट ब्रांडेड कपड़े चोरी

टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लेटेस्ट ब्रांडेड कपड़े चोरी

0
टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लेटेस्ट ब्रांडेड कपड़े चोरी
Virat Kohli's shipment robbed by thieves with 'good test'
Virat Kohli's shipment robbed by thieves with 'good test'
Virat Kohli’s shipment robbed by thieves with ‘good test’

नई दिल्ली। भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के लेटेस्ट ब्रांडेड कपड़े चोरी हो गए। कोहली ने खुद इस बात का खुलासा अपने इंस्ट्रागाम अकाउंट पर किया है।

कोहली ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके ब्रांडेड कपड़ों से भरा एक बैग नार्थ-ईस्ट में चोरी हो चुका है।

कोहली ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में चोरों पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘चोरों का टेस्ट काफी अच्छा था.. हंसते हुए… स्टे व्रॉगन।‘

इसके बाद उन्होंने खुद अपने फैंस से पूछा कि इस बारे में अब उन्हें क्या करना चाहिए?

गौरतलब है की व्रॉगन विराट कोहली की अपनी फैशन लाइन है, जिसे कोहली ने नवंबर 2014 में लॉन्च किया था। जो की विराट को बहुत पसंद है।