Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Buldhana rape case : Four accused sent to judicial custody till november 10th
Home Headlines बुलढाणा बलात्कार प्रकरण : चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

बुलढाणा बलात्कार प्रकरण : चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

0
बुलढाणा बलात्कार प्रकरण : चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
Buldhana rape case : Four accused sent to judicial custody till november 10th

Buldhana rape case : Four accused sent to judicial custody till november 10th

मुंबई। बुलढाणा जिले में खामगांव स्थित एक आश्रमशाला के स्कूल में बलात्कार के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को स्थानीय कोर्ट ने 10 नवम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शनिवार को पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

दीपावली के पहले हुए बलात्कार मामले में अब तक 10 कर्मचारी निलंबित किए गए और 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बलात्कार की घटना के प्रकाश में आने के बाद इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। इस बीच एक और छात्रा ने बलात्कार की शिकायत की है।

इसलिए सरकार ने निर्देश दिया है कि हर आश्रमशाला में शिकायत पेटी रखी जाएगी, जिससे छात्राएं अपनी शिकायतें उच्च स्तर तक आसानी से पहुंचा सकें।

आदिवासी मंत्री विष्णु सावरा का कहना है कि छह नाबालिग बच्चियों के साथ अत्याचार की आशंका जताई गई है। आदिवासी मंत्री द्वारा जताई गई आशंका की भी एसआईटी जांच कर रही है।

https://www.sabguru.com/buldhana-ashram-shala-school-girls-rape-case-10-suspended-17-booked/

https://www.sabguru.com/buldhana-headmaster-among-11-teachers-arrested-raping-12-minor-tribal-girls-ashramshala-school/

https://www.sabguru.com/maharashtra-ashram-shala-girls-raped-staff-khamgaon-buldhana-district/