नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी ओप्पो ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना सबसे पतला स्मार्टफोन ओप्पो आर5 पेश किया जिसकी कीमत 29990 रूपए है।
ओप्पो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोम लू ने बताया कि 4जी के उपयुक्त एवं 1.5 गीगीहट्üज क्वालकाम स्नैपड्रैगन 615 ओक्टा कोर 64 बाइट प्रोसेसर एंड्रायड 4.4 आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित तथा 155 ग्राम वजन वाले ओप्पो आर5 की मोटाई मात्र 4.85 मिलिमीटर है।
इसकी अग्रिम बुकिंग 1 जनवरी से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि 5.2 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 13 एमपी का रियर और पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसका रैम दो जीबी और इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है। इसमें एसडीकार्ड स्लाट नहीं है। इस फोन में दो हजार एमएएच की बैटरी है जो मात्र पांच मिनट की चार्जिंग पर दो घंटे तक बात क रने की सुविधा और आधे घंटे में 75 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।