Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
murder of 5 members of a chhattisgarh family : SC questions Delhi HC for staying convict Sonu Sonu Sardar's death penalty
Home Chhattisgarh छत्तीसगढ : 5 लोगों के हत्यारे सोनू सरदार की मौत की सजा बरकरार

छत्तीसगढ : 5 लोगों के हत्यारे सोनू सरदार की मौत की सजा बरकरार

0
छत्तीसगढ : 5 लोगों के हत्यारे सोनू सरदार की मौत की सजा बरकरार
murder of 5 members of a chhattisgarh family : SC questions Delhi HC for staying convict Sonu Sonu Sardar's death penalty
murder of 5 members of a chhattisgarh family : SC questions Delhi HC for staying convict Sonu Sonu Sardar's death penalty
murder of 5 members of a chhattisgarh family : SC questions Delhi HC for staying convict Sonu Sonu Sardar’s death penalty

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के दो बच्चों समेत पांच लोगों की हत्या के दोषी सोनू सरदार के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा बरकरार रखी है। कोर्ट ने हत्याकांड को रेयरेस्ट ऑफ रेयर माना।

कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के मौत की सजा पर स्टे लगाने के फैसले पर भी सवाल खड़े किए। छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में 26 नवम्बर 2004 को कबाड़ व्यापारी शमीम अख्तर, शमीम की पत्नी रुखसाना, बेटी रानो, बेटे याकूब और पांच महीने की बेटी की हत्या कर दी गई थी।

सोनू सरदार समेत 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगा। 2008 में ट्रायल कोर्ट ने सभी आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई। 2010 में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी फांसी की सजा को बरकरार रखा।

बाद में 23 फरवरी 2012 को सुप्रीम कोर्ट ने 4 लोगों की मौत की सजा आजीवन कारावास में बदल दी, लेकिन सोनू सरदार की फांसी की सजा बरकरार रखी थी। इसके बाद सोनू सरदार ने राष्ट्रपति के सामने याचिका लगाई थी, जिसे राष्ट्रपति ने खारिज कर दी।

भारत सरकार ने 8 मई को सोनू की मौत के फरमान पर मुहर लगाई थी। बाद में दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया था। इस हत्याकांड को लेकर 19 जून 2014 को छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर की ट्रायल कोर्ट ने सोनू सरदार का डेथ वारंट भी जारी कर दिया था।

रायपुर जेल में फांसी की तैयारी भी शुरू हो गई थी। लेकिन 2 मार्च 2015 को दिल्ली हाईकोर्ट ने सोनू सरदार की फांसी पर रोक लगा दी। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि चूंकि सोनू सरदार के फांसी पर रोक से संबंधित याचिका को खारिज करने का फैसला राष्ट्रपति ने यहां किया है, इसलिए दिल्ली हाईकोर्ट मामले की सुनवाई कर सकती है।

वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से पेश वकील ने कहा कि हत्याकांड छत्तीसगढ़ में हुआ है इसलिए यह दिल्ली हाईकोर्ट के अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला है।

https://www.sabguru.com/dholpur-murder-case-bsp-mla-bl-kushwaha-gets-life-term/