जयपुर। प्रदेश में गुरूवार देर रात अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पहला हादसा बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना इलाके में एनएच 25 पर हुआ। दुदवां गांव के पास बाड़मेर से बालोतरा जा रही एक बोलेरो अचानक पलटी खा गई हादसे में बोलरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात जने गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो में फंसे घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
दूसरा सड़क हादसा चूरू जिले के रतनगढ़ थाना इलाके में सुजानगढ़ रोड़ पर हुआ जहां एक पिकअप और ट्रोले की आमने सामने हुई टक्कर में भंटिड़ा निवासी परमजीत सिंह (60) की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया।