नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमला बोला है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा राहुल में हिम्मत नहीं है कि वह मोदी के खिलाफ कोई खुलासा करें। जिस दिन वह ऐसा करेंगे, मोदीजी रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार कर लेंगे।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार में शामिल होने के सबूत हैं और उन्हें इसी वजह से संसद में बोलने से रोका जा रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि अगर वाकई उनके पास ऐसे सबूत है तो उन्हें संसद नहीं तो उसके बाहर ही खुलासा करना चाहिए। लेकिन ऐसा करने के बजाय किसानों का र्कज माफ करने की मांग के साथ राहुल गांधी ने कांग्रेसी नेताओं के संग शुक्रवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद राहुल ने कहा कि मोदी ने संयम से उनकी बातें सुनीं, लेकिन कोई वादा नहीं किया। राहुल गांधी ने कहा कि देश में किसानों की खराब स्थिति पर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।