Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Dhaka police encounter in the cafe attack mastermind pile
Home World Asia News ढाका कैफे हमले का मास्टरमाइंड पुलिस मुठभेड़ में ढेर

ढाका कैफे हमले का मास्टरमाइंड पुलिस मुठभेड़ में ढेर

0
ढाका कैफे हमले का मास्टरमाइंड पुलिस मुठभेड़ में ढेर
Dhaka police encounter in the cafe attack mastermind pile
Dhaka police encounter in the cafe attack mastermind pile
Dhaka police encounter in the cafe attack mastermind pile

ढाका। पिछले साल बांग्लादेश के एक मशहूर कैफे में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड समेत दो इस्लामी आतंकी आज तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए।

 

राजधानी के मोहम्मदपुर बेरिबाध क्षेत्र में आतंकवाद रोधी एवं सीमा पार अपराध रोधी (सीटीटीसी) इकाई ने नव—जमात—उल—मुजाहिदीन के वांछित नेता नूरल इस्लाम उर्फ मरजान और एक अन्य अज्ञात चमरपंथी को ढेर कर दिया।

ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस की सीटीटीसी इकाई के प्रमुख मोनिरूल इस्लाम ने द डेली स्टार से घटना की पुष्टि करते हुये कहा, एक की पहचान मरजान के रूप में हुई है औैर दूसरे की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है।

पुलिस ने बताया कि गुलशंस होले आर्टिजन बेकरी में एक जुलाई को हुए हमले को मरजान ने समन्वित किया था जिसमें एक भारतीय सहित 22 लोग मारे गए थे ।

मोनिरूल ने कहा, एक खुफिया सूचना के आधार पर हमने तड़के तीन बजे छापा मारा हमारी उपस्थिति महसूस होने पर आतंकवादियों ने हम पर गोली चलाई। हमने जवाबी कार्रवाई की जिसमें वे दोनों लोग घायल हो गए। ढाका मेडिल कॉलेज अस्पताल में उन्हें मत घोषित कर दिया गया।

ढाका ट्रिब्यून ने कहा कि एक जांचकतार् के मुताबिक मरजान नव—जेएमबी का सबसे कम उम्र का कमांडर था। यह संगठन जमातुल मुजाहिदीन बांग्लालादेश (जेएमबी) का एक नया धड़ा है जो इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है।

उसका संगठन के कई शीर्ष नेताओं के साथ संपर्क था। मरजान को भारी हथियार चलाने में विशेषज्ञता हासिल थी। मरजान काफी समय तक गैबंधा के गोबिंदगंज स्थित आतंकी शिविर में रहा जहां उसने सात आतंकवादियों को कथित तौर पर प्रेरक प्रशिक्षण दिया। इन सात में से पांच आतंकी कैफे आतंकी हमले में शामिल थे।

एक जुलाई को आतंकवादी होले आर्टिसन बेकरी में घुस गए थे। हमलावरों ने वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया था औैर पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हुयी थी । इसमें दो पुलिस अधिकारी मारे गये थे। अगली सुबह एक संयुक्त कमांडो बल ने बेकरी में प्रवेश किया और सभी हमलावरों को ढेर कर बंधकों को मुक्त करा लिया । यह बंधक संकट 11 घंटे के बाद समाप्त हुआ था।