Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Reliance Jio begins Broadband Service in mumbai, offers up to 100Mbps speed free for 3 months
Home Business रिलायंस जियो ने शुरू की ब्रॉडबैंड सर्विस, 1 सेकेंड में 1GB डाउनलोड

रिलायंस जियो ने शुरू की ब्रॉडबैंड सर्विस, 1 सेकेंड में 1GB डाउनलोड

0
रिलायंस जियो ने शुरू की ब्रॉडबैंड सर्विस, 1 सेकेंड में 1GB डाउनलोड
Reliance Jio introduced Broadband Service in mumbai
Reliance Jio introduced Broadband Service in mumbai
Reliance Jio introduced Broadband Service in mumbai

नई दिल्ली। देश की नई टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो एक के बाद एक धमाके कर रही है। जियो नए तरीकों से टेली कस्टमर्स को लूभाने के लिए ऑफर्स और सर्विस दे रहा है। रिलायंस जियो अब ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू की है, जिससे पकल झपकते ही मतलब 1 सेकेंड में 1 जीबी डाउनलोड हो जाएगा।

इतना ही नहीं, यदि आप मूवी डाउनलोड करना चाह रहे हैं तो कुछ मिनट या सेंकेंड्स की जरूरत नहीं, सिर्फ 1 सेकेंड ही काफी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो ने ‘फाइबर टू द होम’ (एफटीटीएच) सर्विस शुरू कर दी है, यह सेवा अभी तक मुंबई के कुछ ही इलाकों में शुरू की गई है।

एक अंग्रेजी टीवी चैनल के मुताबिक रिलायंस जियो अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को मुंबई के कुछ बिल्डिंगों में जियो फाइबर के लिए केबल इंस्टॉल किए जा रहे हैं। नवंबर में कंपनी ने यह कहा था कि उनका टारगेट जल्द ही ब्रॉडबैंड बाजार में लाना है।

500 रुपए से प्लान शुरू

PhoneRadar की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स ‘वेलकम ऑफर’ के तहत 90 दिनों के लिए इस्तेमाल कर सकते है उसके बाद इसके लिए प्लान 500 रुपए से शुरू होंगे।

यूजर्स के लिए जियो फाइबर सर्विस फ्री है, लेकिन लोगों से 4500 रुपए का वन टाइम चार्ज लिया जा रहा है जो कि घर में लगाए जाने वाले राउटर की कीमत है। अगर जियो प्लान में बदलाव नहीं करता है तो सर्विस तीन महीने के लिए फ्री होगी और उसके बाद कोई एक प्लान चुनना होगा। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से किसी भी प्लान की घोषणा नहीं की गई है। जल्द ही कंपनी अपने प्लाने पेश करेगी।