धौलपुर। आगरा धौलपुर रेल सेक्शन में दूंका पुरा के पास अंडरपास की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से जेसीबी मशीन समेत दो व्यक्ति दब गए। शुक्रवार सुबह खुदाई के दौरान हुए हादसे में जेसीबी चालक तथा उसका सहायक भी दब गए।
मौके पर पंहुची पुलिस ने दोंनों को उपचार के लिए धौलपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सीओ सिटी सतीश यादव ने बताया कि आगरा धौलपुर रेलखंड में धौलपुर जिला मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूरी पर राजाखेडा रोड पर अंडरपास बनाने का कार्य चल रहा है।
राजाखेडा रोड पर दूंका पुरा रेल फाटक के नीचे बन रहे अंडरपास में शुक्रवार सुबह खुदाई के दौरान सड़क के किनारे की मिट्टी भरभरा कर धंस गई। मिटटी के मलबे में खुदाई कर रही जेसीबी मशीन तथा उसका स्टाफ दब गया। जेसीबी मशीन के दबने से अफरा तफरी मच गई।
आनन फानन में पास में ही काम कर रही दूसरी जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाया गया। इसके बाद में जेसीबी चला रहे दोंनों युवकों 25 वर्षीय श्रीनिवास निवासी दूंका पुरा तथा 22 वर्षीय सोनू निवासी तिघरा का पुरा को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल दोंनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
गौरतलब है कि आगरा मुंबई नेशनल हाईवे से धौलपुर राजाखेडा रोड को जोडने के लिए दूं का पुरा गांव के पास में स्थित रेल फाटक पर बीते कई महीनों से अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार खुदाई के दौरान यह हादसा हो गया।