Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
'बालिका वधु' ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉडर्स में नाम दर्ज कराया - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘बालिका वधु’ ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉडर्स में नाम दर्ज कराया

‘बालिका वधु’ ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉडर्स में नाम दर्ज कराया

0
‘बालिका वधु’ ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉडर्स में नाम दर्ज कराया
'Balika Vadhu' enters Limca Book of Records
'Balika Vadhu' enters Limca Book of Records
‘Balika Vadhu’ enters Limca Book of Records

मुंबई। लोकप्रिय टीवी शो ‘बालिका वधु’ ने सफलतापूर्वक 2,000 से अधिक एपिसोड पूरे करने के बाद सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिक के लिए लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉडर्स में नाम दर्ज कराया है।

राजस्थान की पृष्ठभूमि वाला यह शो बालिका वधु आनंदी के जीवन के साथ शुरू हुआ और फिर धीरे धीरे इसमें उसकी बेटी नंदिनी की यात्रा जुड़ गई।

कलर्स चैनल की प्रोग्रामिंग हेड मनीषा शर्मा ने एक बयान में कहा कि इस शो ने लिका बुक ऑफ रिकॉडर्स में अपना नाम दर्ज कराकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है, हम ‘बालिका वधुÓ को बनाने में अपने दर्शकों के समर्थन के लिए उनका दिल से आभार प्रकट करते हैं।