Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Bandipora encounter : 3 jawans, one militant killed
Home Headlines बांदीपुरा मुठभेड़ समाप्त, एक आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद, नौ घायल

बांदीपुरा मुठभेड़ समाप्त, एक आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद, नौ घायल

0
बांदीपुरा मुठभेड़ समाप्त, एक आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद, नौ घायल
Bandipora encounter : 3 jawans, one militant killed
Bandipora encounter : 3 jawans, one militant killed
Bandipora encounter : 3 jawans, one militant killed

जम्मू। कश्मीर घाटी के बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ समाप्त हो गई है और इस दौरान एक आतंकी मारा गया जबकि सेना के तीन जवान शहीद व नौ जवान घायल हो गए।

घायल जवानों में से पांच सेना व 4 पुलिस बल के हैं जबकि इस दौरान एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ है। घायलों में सेना का एक मेजर व सीआरपीएफ की 45 बटालिन का कमांडैंट भी शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

मारे गए आतंकी की पहचान लश्करे तौयबा के कमांडर अबू मूसा के रूप में हुई है। सेना व पुलिस को बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके के परे मोहल्ले में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सेना की 13 आरआर व पुलिस के स्पेशल ग्रुप ने आतंकियों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया।

जैसे ही सेना व पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ स्थल के पास स्थानीय लोगों द्वारा सुरक्षाबलों का विरोध करने पर सुरक्षाबलों द्वारा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए किए गए लाठीचार्ज में 6 स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं।