Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
BJP MLA Purnesh Modi in surat cheated by Rs 15,000
Home Gujarat Ahmedabad सूरत पश्चिम के विधायक पूर्णेश मोदी के साथ धोखाधड़ी

सूरत पश्चिम के विधायक पूर्णेश मोदी के साथ धोखाधड़ी

0
सूरत पश्चिम के विधायक पूर्णेश मोदी के साथ धोखाधड़ी
BJP MLA Purnesh Modi in surat cheated by Rs 15,000
BJP MLA Purnesh Modi in surat cheated by Rs 15,000
BJP MLA Purnesh Modi in surat cheated by Rs 15,000

सूरत। सूरत पश्चिम के विधायक पूर्णेश मोदी के साथ 15 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में अडाजण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अमित श्रीवास्तव नाम के युवक ने मोदी के साथ धोखाधड़ी की।

श्रीवास्तव ने गत 25 अक्टूबर को पूर्णेश मोदी के मोबाइल फोन पर कॉल कर उन्हें बताया कि प्रचार के लिए यदि उन्हें वॉइस मैसेज लोगो को भेजने हो तो वह कम कीमत यह सेवा उपलब्ध करवाता है। उसने 15 हजार रुपए में 2 लाख वॉइस मैसेज भेजने का प्रस्ताव दिया।

इस पर मोदी के सचिव अडाजण सरगम सोसायटी निवासी पीडि़त प्रशांत नाकराणी ने उसे मैसेज तैयार करवा कर भेज दिया और उसके बैंक ऑफ इंडिया के खाते में रुपए भी ट्रांसफर कर दिए। लेकिन उसने कोई वॉइस मैसेज लोगों को नहीं भेजा और न ही रुपए लौटाए। इस पर प्रशान्त ने गुरुवार को अडाजण थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।