Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
विदेशी कंपनियों पर प्रतिबंध घटाने का चीन का वादा - Sabguru News
Home World Asia News विदेशी कंपनियों पर प्रतिबंध घटाने का चीन का वादा

विदेशी कंपनियों पर प्रतिबंध घटाने का चीन का वादा

0
विदेशी कंपनियों पर प्रतिबंध घटाने का चीन का वादा
China promises fewer restrictions on foreign companies
China promises fewer restrictions on foreign companies
China promises fewer restrictions on foreign companies

बीजिंग। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने मंगलवार को विदेशी कंपनियों से पूर्वी एशियाई देश में निवेश की गुजारिश की और उन्हें आश्वस्त किया कि उन पर कम से कम प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

डालियान शहर में ग्रीष्मकालीन दावोस फोरम के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि चीन में लाभ कमाने वाले सभी विदेशी कारोबार के लिए चीन में आना-जाना बहुत आसान है और यहां इसके लिए कोई सीमा नहीं है।

ली ने कहा कि चीन चाहता है कि विदेशी कंपनियां देश में आकर लाभ कमाती रहें और बार-बार यहां निवेश करें। उन्होंने सम्मेलन के भागीदारों को आश्वास्त किया कि चीन की आर्थिक प्रगति में ताजा तेजी आई है और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल होने में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि चीन अपने बाजार को सेवाओं और उत्पादन के लिए लगातार खोलता रहेगा। यह संयुक्त उद्यमों में विदेशी कंपनियों द्वारा शेयरहोल्डिंग पर प्रतिबंध को ढीला करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि चीन सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य बना रहे।

इस फोरम में करीब 1,500 लोगों ने भाग लिया, जिसमें राजनेता, अधिकारी, व्यापारी, शिक्षाविद और मीडिया प्रतिनिधि शामिल हुए।