Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गूगल क्रोमबुक पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग कर सकेंगे उपभोक्ता - Sabguru News
Home Headlines गूगल क्रोमबुक पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग कर सकेंगे उपभोक्ता

गूगल क्रोमबुक पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग कर सकेंगे उपभोक्ता

0
गूगल क्रोमबुक पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग कर सकेंगे उपभोक्ता
Coding reveals Google Assistant support on Chromebooks
Coding reveals Google Assistant support on Chromebooks
Coding reveals Google Assistant support on Chromebooks

सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने चार अक्टूबर को लॉन्च किए जाने वाले उत्पादों और नई पेशकशों की विशेषताओं के बारे में अभी कुछ भी जाहिर नहीं किया है, लेकिन हाल की लीक और कोडिंग से पता चलता है कि उपयोगकर्ता जल्द ही आने वाले क्रोमबुक पर कंपनी की कृतिम बुद्धिमत्ता (एआई) सहायक का उपयोग कर सकेंगे।

9टू5गूगल में एक रपट के अनुसार गूगल होम एप की कोडिंग के अंदर छिपी विशेषताओं में यह उल्लेख है कि कुछ सहायक एप्लिकेशन क्रोमबुक के साथ काम करेंगे।

रपट में कहा गया है कि आपको फोन में सहायक गेम के साथ साथ चैट को भी अनुकूलता खंड में सूचीबद्ध किया गया है और साफ है कि आलो क्रोमबुक है।

यह एक संकेत है कि सहायक निश्चित रूप से क्रोम ओएस पर आ रहा है और यह हाल ही में लीक हुए ‘पिक्सेलबुक’ पर शुरू हो सकता है।

गूगल चार अक्टूबर को पिक्सेल 2 और पिक्सेल 2 एक्सएल स्मार्टफोन, गूगल होम मिनी तथा अन्य उपकरण लॉन्च करेगा।