Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
धनुष की 'वीआईपी 2' का ट्रेलर रिलीज - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood धनुष की ‘वीआईपी 2’ का ट्रेलर रिलीज

धनुष की ‘वीआईपी 2’ का ट्रेलर रिलीज

0
धनुष की ‘वीआईपी 2’ का ट्रेलर रिलीज
Dhanush starrer VIP 2 Trailer Release
Dhanush starrer VIP 2 Trailer Release
Dhanush starrer VIP 2 Trailer Release

मुंबई। अभिनेता धनुष की फिल्म ‘वीआईपी 2’ का ट्रेलर रविवार को मुंबई के ऑडियो लॉन्च में रिलीज हुआ। यह 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वीआईपी’ का सीक्वल है।

फिल्म के ढाई मिनट के ट्रेलर में धनुष रघुवरन के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक बेरोजगार युवा है। यह किरदार फिल्म के पहले भाग के उनके किरदार जैसा ही है।

फिल्म का निर्देशन सौंदर्या रजनीकांत ने किया है। फिल्म के ट्रेलर से स्पष्ट है कि कहानी धनुष और काजोल के टकराव पर आधारित है। काजोल इसमें एक सफल कारोबारी महिला के किरदार में हैं।

फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें अमला पॉल, समुथिराकनी और विवेक भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

काजोल ‘वीआईपी 2’ से दो दशकों बाद तमिल फिल्म में लौट रही हैं। फिल्म का निर्माण कलईपुली एस. थनु ने किया है।