Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Dia Mirza talks about her first Indo-Iranian film
Home Entertainment Bollywood इंडो-ईरानी फिल्म के लिए उत्साहित है दीया मिर्जा

इंडो-ईरानी फिल्म के लिए उत्साहित है दीया मिर्जा

0
इंडो-ईरानी फिल्म के लिए उत्साहित है दीया मिर्जा
Dia Mirza talks about her first Indo-Iranian film
Dia Mirza talks about her first Indo-Iranian film
Dia Mirza talks about her first Indo-Iranian film

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा अपनी आने वाली इंडो-ईरानी फिल्म ‘सलाम मुंबई’ के लिए उत्साहित है।

दीया की फिल्म सलाम मुंबई अक्टूबर में रिलीज होगी। इस फिल्म में दीया ईरान के जाने-माने अभिनेता मोहमद रेजा गुलजार के साथ नजर आएंगी।

दीया ने कहा कि मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय ईरानी फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज हो रही है और मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है। एक ऐसे फिल्म जगत के साथ काम करना, जिसकी मैं इतनी बड़ी प्रशंसक हूं काफी बेहतरीन अनुभव था।

दीया ने कहा कि मेरे साथ इस फिल्म में नजर आने वाले अभिनेता ईरान के मेगास्टार हैं और वहां से जिस प्रकार का प्यार मुझे मिला है, वह सच में अदभुत है। मेरे लिए यह एक शानदार सफर था। इस फिल्म में दीया मेडिकल की छात्रा का किरदार निभा रही हैं।