Home Rajasthan Ajmer सियासत के लिए शिक्षा को हथियार न बनाएं : भाटी

सियासत के लिए शिक्षा को हथियार न बनाएं : भाटी

0
congress leader lalit bhati salim vasundhara raje government
congress leader lalit bhati salim vasundhara raje government

अजमेर। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सचिव ललित भाटी ने राज्य सरकार द्वारा आधारभूत सुविधाओं के बावजूद स्कूलों के क्रमोन्नत करने के निर्णय का विरोध करते हुए इसेे आगामी नवम्बर में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव जीतने का हथकण्डा बताया है।…

भाटी ने मंगलवार को बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजस्थान में हाल ही में हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली क रारी हार से बौखलाई सरकार ने शिक्षा सत्र के बीच में ही प्रदेश की स्कूलों को क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया है जिससे न केवल विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा बल्कि शिक्षा का स्तर भी बिगडेगा।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर कहा कि कांग्रेस को स्कूलों के क्रमोन्नत करने पर किसी प्रकार का विरोध नहीं है लेकिन आधे अधूरे मन से बिना आधारभूत व्यवस्थाओं के केवल चुनाव जीतने के लिए किए जा रहे इस तरह के निर्णयों का विरोध करती है।

यदि सरकार आधारभूत व्यवस्थाओं और रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही करती है तो कांग्रेस को इस पर कोई एतराज नहीं है। उन्होंने सरकार से यह भी आग्रह किया है कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर और शिक्षार्थियों का भविष्य बचाने के लिए तुरंत इस अविवेक पूर्ण निर्णय को निष्प्रभावी बनाए और सियासत के लिए शिक्षा को हथियार नहीं बनाएं।