Home Rajasthan Ajmer प्रो. बी एल चौधरी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन

प्रो. बी एल चौधरी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन

0
pr bl chaudhary
board of secondary educatin  rajasthan ajmer

उदयपुर। राज्य में सरकार बदलने के बाद से एक प्रशासनिक अधिकारियों के भरोसे चल रहे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को आखिरकार चैयरमेन मिल ही गया।…

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बी एल चौधरी को बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। चौधरी मूलत: राजसमंद की रेलमगरा तहसील के जीवाखेड़ा गांव के रहने वाले हैं। चौधरी ने 1975 में बॉटनी के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में सुखाडिया विश्वविद्यालय में सेवा शुरू की। बाद में 2004 से 2007 तक यहां कुलपति रहे। वे 2011 में सेवानिवृत्त हुए हैं।

आरएसएस से सीधा जुड़ाव

वे संघ से जुड़े हुए हैं और प्रो. चौधरी के पास फिलहाल विज्ञान भारती व विद्या भारती के चित्तौड़ प्रांत के अध्यक्ष का दायित्व है। उन्हें राज्य लोक सेवा आयोग(आरपीएससी) चेयरमैन पद का भी दावेदार माना जा रहा था। गत विधानसभा चुनाव के समय ही प्रो. चौधरी ने औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here