Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मां अर्बुदा देवी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया - Sabguru News
Home Headlines मां अर्बुदा देवी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

मां अर्बुदा देवी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

0
मां अर्बुदा देवी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

arbud

दांतराई। दांतराई के प्रजापत वास में स्थित समाज के मां अर्बुदा देवी का वार्षिकोत्सव बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। वार्षिकोत्सव के दौरान मंदिर व प्रतिमा की विशेष सजावट की गई। इसके बाद महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

इस दौरान गणपति पूजन के साथ पंडित कान्तिलाल त्रिवेदी ने अपने वैदिक मंत्रौच्चार के साथ यज्ञ शुरू किया जिसमेंचढावे के लाभार्थी रमेश कुमार पुत्र वालाराम प्रजापत दम्ंपती ने यज्ञ में आहुंतिया दी। हवन कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रसादी का आयोजन किया गया। समाज के लोगों सहित ग्रामीणों ने प्रसादी ग्रहण की।

aahuti

प्रजापत समाज के लोगों ने पादरूधाम राधे-•ृष्ण मंदिर के महंत परमेश्वरदास महाराज के आगमन पर उनका ढोल धमाके के साथ एव माला व साल ओढाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान भ्भुराराम प्रजापत, मानाराम प्रजापत, उनाराम प्रजापत, हिदाराम प्रजापत, दिनेश प्रजापत, व गणेशकुमार सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे। रात्री में भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।