Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दंगाइयों को किस बात का प्रोत्साहन दे रही है राजे सरकार? - Sabguru News
Home Rajasthan Jaipur दंगाइयों को किस बात का प्रोत्साहन दे रही है राजे सरकार?

दंगाइयों को किस बात का प्रोत्साहन दे रही है राजे सरकार?

0
दंगाइयों को किस बात का प्रोत्साहन दे रही है राजे सरकार?

सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। जयपुर में नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए वाहन चालक को पूछताछ के लिए पुलिस ने रोका तो कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक समुदाय विशेष की भीड़ ने जो बवाल किया और पुलिस पर हमला किया, उसे मीडिया के माध्यम से सभी ने देखा।

इसके बावजूद उन दंगाइयों की शर्तों को मानना और पुलिस का मनोबल गिराते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी पर धारा 302 का मुकदमा दर्ज कराना कितना न्यायोचित है। राज्य सरकार दंगाइयों को प्रोत्साहन देकर क्या साबित करना चाह रही है। कहीं यह वोटों की राजनीति तो नहीं जो कानून-व्यवस्था को भी नीचा दिखा रही है।
ऐसे ही सवालों के साथ शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट पर बजरंग दल की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया और दंगाइयों से समझौता न कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।