Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भाजपा ने मनाया जश्न, पास ने विरोध, सूरत में पथराव - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad भाजपा ने मनाया जश्न, पास ने विरोध, सूरत में पथराव

भाजपा ने मनाया जश्न, पास ने विरोध, सूरत में पथराव

0
भाजपा ने मनाया जश्न, पास ने विरोध, सूरत में पथराव
gujarat government unveils special package for upper castes
gujarat government unveils special package for upper castes
gujarat government unveils special package for upper castes

अहमदाबाद। गुजरात में गुरुवार को सरकार की ओर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को नौकरी की आयु सीमा में ढील तथा ऐसे बच्चों को बिना जाति भेद के कई तरह की शिक्षण सहायता देने की घोषणा का जहां सत्तारूढ भाजपा और ओबीसी एकता मंच ने स्वागत किया है।

वहीं पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) संयोजक हार्दिक पटेल ने इसे सरकार का लालीपॉप करार दिया है।

इस घोषणा पर सत्तारूढ भाजपा के जश्न के दौरान राज्य के सूरत, भावनगर और महेसाणा में विरोध प्रदर्शन और पथराव की भी सूचना है। भाजपा ने इस घोषणा को ऐतिहासिक करार देते हुए अहमदाबाद समेत सभी शहरों में पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया।

हार्दिक ने इसे लुभावना लालीपाप करार देते हुए अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही। ओबीसी एकता मंच ने इसका स्वागत किया तथा राज्य सरकार से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए भी ठोस कदम उठाने की मांग की। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इसे एक छलावा करार दिया।

सूरत के वाराछा विस्तार के मानगढ चौक के पास इस घोषणा के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पास के कथित समर्थकों ने पथराव किया। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 20 चक्र से अधिक आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े। भावनगर के हीरा बाजार और महेसाण के जी बी रोड के पास भी पास समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध किया।