Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कराची में भारी बारिश से 12 की मौत - Sabguru News
Home World Asia News कराची में भारी बारिश से 12 की मौत

कराची में भारी बारिश से 12 की मौत

0
कराची में भारी बारिश से 12 की मौत
Heavy rains continue to hit Pakistan's Karachi, 12 dead
Heavy rains continue to hit Pakistan's Karachi, 12 dead
Heavy rains continue to hit Pakistan’s Karachi, 12 dead

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची में भारी बारिश से 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया रिपोर्टो के हवाले से बताया कि तेज हवाओं के साथ बुधवार देर रात मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश के कारण मरने वाले 12 लोगों में से सात की मौत बिजली का करंट लगने से हुई जबकि पांच अन्य की दीवार ढहने से मौत हो गई।

शहर के कई क्षेत्रों में ग्रिड स्टेशनों के ट्रिप होने से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई जबकि अधिकतर स्कूल बंद रहे।

एआरवाई न्यूज के मुताबिक, भारी बारिश से सड़क और रेल सेवाएं प्रभावित रहीं, जिससे ईद-उल-अजहा के लिए अपने घर जाने की तैयारी कर रहे बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हुई।

पाकिस्तान के मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में अगले 24 घंटों में सामान्य से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मछुआरों को एहतियाती कदम उठाने और शनिवार तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है।

बीते 10 दिनों में शहर में दूसरी बार इस तरह की भारी बारिश हुई है। इससे पहले 20 अगस्त को हुई बारिश में 22 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।