Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हीरो के दो नए स्कूटर 'मैस्ट्रो एज' और 'ड्युएट' लांच - Sabguru News
Home Business Auto Mobile हीरो के दो नए स्कूटर ‘मैस्ट्रो एज’ और ‘ड्युएट’ लांच

हीरो के दो नए स्कूटर ‘मैस्ट्रो एज’ और ‘ड्युएट’ लांच

0
हीरो के दो नए स्कूटर ‘मैस्ट्रो एज’ और ‘ड्युएट’ लांच
Hero MotoCorp launches two new scooter 'Maestro Edge' and 'Duet'
Hero MotoCorp launches two new scooter 'Maestro Edge' and 'Duet'
Hero MotoCorp launches two new scooter ‘Maestro Edge’ and ‘Duet’

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने मंगलवार को 110सीसी मॉडल के दो नए स्कूटर मैस्ट्रो एज और ड्युएट पेश किया।

कंपनी ने बताया कि मैस्ट्रो एज की बिक्री 13 अक्टूबर से शुरू होगी जिसके एलएक्स संस्करण की दिल्ली में एक्स शोरुम 49500 रुपए और वीएक्स संस्करण की कीमत 50700 रुपए होगी। इसके बाद ड्युएट को बाजार में पेश किया जाएगा।

उसने बताया कि दोनों नए स्कूटर में 4 स्ट्रोक भसगल सिलेंडर इंजन हैं। मैस्ट्रो एज 65.8 किलोमीटर प्रति घंटे और ड्युएट 63.8 किलोमीटर प्रति घंटे का माईलेज देगी। इन स्कूटरों में कुछ नए फीचर जैसे सीट के नीचे अधिक जगह, बूट लाईट, पास स्विच, साईड स्टैंड इंडीकेटर दिए गए हैं।

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल ने इस अवसर पर कहा कि इन दोनों स्कूटरों को वैश्विक स्तर पर उपभोक्तओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर अपनी तकनीक के जरिये डिजाइन किया गया है।