Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
hero world challenge golf as woods stay on 15th position
Home Sports Other Sports 15 महीने बाद कोर्स पर लौटे वुड्स, 5वें स्थान पर रहे

15 महीने बाद कोर्स पर लौटे वुड्स, 5वें स्थान पर रहे

0
15 महीने बाद कोर्स पर लौटे वुड्स, 5वें स्थान पर रहे
matsuyama wins hero world challenge golf as woods stay on 15th position
matsuyama wins hero world challenge golf as woods stay on 15th position
matsuyama wins hero world challenge golf as woods stay on 15th position

नासाऊ (बहमास)। बीते सप्ताह के अंत में भले ही टाइगर वुड्स कोर्स पर अपनी वापसी को लेकर चर्चा में रहे हों, लेकिन 2016 हीरो व‌र्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जापान के हिदेकी मात्सुयुमा ने अपने नाम किया। जीतने के बाद उन्होंने कहा कि इस महान गोल्फर की मेजबानी में होने वाला टूर्नामेंट जीतकर वह गौरवान्वित हैं।

15 महीने बाद कोर्स पर लौटे वुड्स 17 खिलाड़ियों में 15वें स्थान पर रहे। उन्होंने आखिरी दौर में चार ओवर 76 का स्कोर किया। वुड्स के लिए सातवां और आखिरी राउंड सनसनीखेज रहा, जिसमें उन्होंने पांच बर्डी खेली और तीन बोगी तथा तीन डबल बोगी मारी। वुड्स का कुल चार अंडर 284 का स्कोर रहा और वह मात्सुयामा से 14 शॉट पीछे रहे।

वुड्स ने कहा, ‘मैंने इस सप्ताह कुछ बर्डी लगाए, जो अच्छी बात है। मैं आक्रामक खेल रहा था। मैंने कुछ गलतियां भी कीं। मसलन दो बार सात का स्कोर किया। मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मैं वापसी कर रहा हूं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा हूं। मैं इसका बहुत इंतजार कर रहा था। मैं वापसी करके बहुत खुश हूं।’

मात्युसुमा ने आखिरी दौर में 73 का स्कोर किया। यह पिछले पांच टूर्नामेंटों में उनकी चौथी जीत है। रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता स्वीडन के हेनरिक स्टेंसन दो स्ट्रोक्स पीछे रहे।