Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भाई-भतीजावाद की चर्चा से बोर हो गई हैं विद्या बालन - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood भाई-भतीजावाद की चर्चा से बोर हो गई हैं विद्या बालन

भाई-भतीजावाद की चर्चा से बोर हो गई हैं विद्या बालन

0
भाई-भतीजावाद की चर्चा से बोर हो गई हैं विद्या बालन
I am bored with this discussion on nepotism: Vidya Balan
I am bored with this discussion on nepotism: Vidya Balan
I am bored with this discussion on nepotism: Vidya Balan

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर चल रही चर्चा पर अपनी राय नहीं रखना चाहतीं, क्योंकि वह इससे बोर हो गई हैं।

बाल यौन शोषण के बारे में जागरुकता के लिए मंगलवार को आयोजित एक समारोह में मौजूद विद्या ने कहा कि जिन लोगों ने भी यह विवाद शुरू किया, उनके प्रति सम्मान के साथ मैं कहना चाहती हूं कि मैं भाई-भतीजावाद पर हो रही चर्चा से बोर हो गई हूं।

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें
‘वीआईपी-2’ में धनुष व मेरा दमदार किरदार : काजोल

उन्होंने कहा कि जैसे ही मैं समाचार-पत्र का पन्ना पलटती हूं और मुझे यह शब्द दिखाई देता है..मेरी उसे पढ़ने में कोई रुचि नहीं होती।

अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म तुम्हारी सुलु के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हां, हम ‘हवा हवाई’ गीत से श्रीदेवी के प्रति सम्मान जता रहे हैं.. मुझे फिल्म की शूटिंग में बेहद मजा आया और अब फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में हैं।

विद्या समाज से बाल यौन शोषण दूर करने के लिए स्थापित संगठन ‘हील’ के समर्थन में अभिनेता राहुल बोस के साथ आई थीं।