Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रजनीकांत के राजनीति में पदार्पण पर उनके साथ रहूंगा : कमल हासन - Sabguru News
Home Tamilnadu Chennai रजनीकांत के राजनीति में पदार्पण पर उनके साथ रहूंगा : कमल हासन

रजनीकांत के राजनीति में पदार्पण पर उनके साथ रहूंगा : कमल हासन

0
रजनीकांत के राजनीति में पदार्पण पर उनके साथ रहूंगा : कमल हासन
i will join hands with Rajinikanth in politics : Kamal Haasan
i will join hands with Rajinikanth in politics : Kamal Haasan
i will join hands with Rajinikanth in politics : Kamal Haasan

चेन्नई। अभिनेता कमल हासन पिछले कुछ समय से अपनी पार्टी गठित करने की योजना को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में आगाज करते हैं तो वह उनसे हाथ मिलाना पसंद करेंगे।

हासन ने शुक्रवार को एक प्रमुख तमिल दैनिक द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब वीडियो से देने के दौरान कहा कि रजनी और मैं पेशेवर मामलों में चर्चा करते आए हैं। अगर वह राजनीति में शामिल होते हैं, तो हमारे लिए राजनीतिक चर्चा करना मुश्किल नहीं होगा।

राजनीति में आने पर मैं उनका साथ दूंगा। हम पेशेवर मोर्चे पर भले ही प्रतिद्वंदी रहे हों, लेकिन महत्वपूर्ण मसलों पर हमने हमेशा सलाह-मशविरा किया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने पार्टी लांच करने की तारीख तय कर ली है तो उन्होंने कहा कि यह फैसला बिना किसी जल्दबाजी के होना चाहिए।

हासन ने कहा कि जिस दिन वह अपनी पार्टी की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं, यह क्रांति के समान हो सकता है। पिछले कुछ महीनों से हासन तमिलनाडु की मौजूदा स्थिति को लेकर काफी मुखर रहे हैं।

इस महीने की शुरुआत में अभिनेता ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से वार्ता की थी और मीडिया को बताया था कि उन्होंने तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति के बारे में भी चर्चा की है।