Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
india vs england : gautam gambhir dropped, Bhuvneshwar Kumar returns for the remaining three tests
Home Breaking भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार की वापसी, गौतम गंभीर बाहर

भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार की वापसी, गौतम गंभीर बाहर

0
भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार की वापसी, गौतम गंभीर बाहर
india vs england : gautam gambhir dropped, Bhuvneshwar Kumar returns for the remaining three tests
gautam gambhir
india vs england : gautam gambhir dropped, Bhuvneshwar Kumar returns for the remaining three tests

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के बाकी तीन मैचों के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई।

टीम में मध्यम गति के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है, जबकि बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को 16 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है।

35 वर्षीय गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।

गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में 29 और 50 रन बनाए। दिल्ली के रणजी कप्तान गंभीर राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 29 और शून्य रन बनाए।

गंभीर को विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया और लोकेश राहुल को वापस बुलाया गया। गंभीर को फिर रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया।

वहीं, भुवनेश्वर चोट के कारण पहले दो टेस्टों के लिए टीम में नहीं चुने गये थे और उन्होंने गत 13 नवंबर से मुंबई के खिलाफ मैसूर में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था।

बाकी तीन टेस्ट के लिए टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव , ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या।