Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कुंग फू योगा में होगा बॉलीवुड स्टाइल गाना और आइटम डांस - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood कुंग फू योगा में होगा बॉलीवुड स्टाइल गाना और आइटम डांस

कुंग फू योगा में होगा बॉलीवुड स्टाइल गाना और आइटम डांस

0
कुंग फू योगा में होगा बॉलीवुड स्टाइल गाना और आइटम डांस
jackie chan to shoot Bollywood style song and dance number for his film in kung fu Yoga
jackie chan to shoot Bollywood style song and dance number for his film in kung fu Yoga
jackie chan to shoot Bollywood style song and dance number for his film in kung fu Yoga

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सोनू सूद की आने वाली इंडो-चाइनीज फिल्म कुंग फू योगा में बॉलीवुड स्टाइल का गाना होगा। सोनू इन दिनों एक्शन फिल्मों के सुपरस्टार जैकी चैन के साथ फिल्म कुंग फू योगा में काम कर रहे हैं।

बताया जाता है कि सोनू ने फिल्म के निर्माता समेत निर्देशक स्टेनली टोंग को फिल्म में एक गाना रखने के लिए मना लिया है। जैकी चैन के इस इंडो चाइनिस प्रोडक्शन में सोनू चाहते हैं कि एक बॉलीवुड स्टाइल गाना भी हो।

सोनू का मानना है कि यदि फिल्म में बॉलीवुड स्टाइल गाने होंगे, तो फिल्म से भारतीय दर्शक खुद को जुड़ा महसूस करेंगे।

जब सोनू ने जैकी और स्टेनली के साथ गाने के विचार पर चर्चा की तो उन्हें उनका यह विचार काफी पसंद आया और उन्होंने इस पर सहमति भी जता दी है।

चर्चा हैं कि इस गाने में सोनू और जैकी समेत अभिनेत्री अमायरा दस्तूर और दिशा पाटनी नजर आएंगी। यह गाना भारतीय और चाइनिस सभ्यता को दर्शाएगा। इस गाने की शूटिंग बड़े स्तर पर जोधपुर और चीन में की जाएगी।