Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
James Milner retires from england duty after discussions with sam allardyce
Home Sports Football इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स मिल्नेर ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से लिया संन्यास

इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स मिल्नेर ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से लिया संन्यास

0
इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स मिल्नेर ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से लिया संन्यास
James Milner retires from england duty after discussions with sam allardyce
James Milner
James Milner retires from england duty after discussions with sam allardyce

लंदन। इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स मिल्नेर ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले लिया है। जेम्स पिछले चार बड़े टूर्नामेंटों में इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे।

उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 61 मैच खेले हैं। हालांकि यूरोपीयन चैम्पियनशिप में वह सिर्फ तीन मिनट ही मैदान पर उतरे थे। उन्होंने यह निर्णय इंग्लैंड टीम के नए कोच सैम एलारडाइस के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया।

जेम्स ने एक बयान में कहा कि मैं सैम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि वह मुझसे मिलने आए और मेरे अंतर्राष्ट्रीय भविष्य के बारे में बात की।

उन्होंने कहा कि हम जिस फैसले पर पहुंचे हैं वह सामान्य सी बात है। मैं सैम, खिलाड़ियों, स्टाफ और समर्थकों को शुभकामनाएं देता हूं।