Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
केरल हाईकोर्ट ने अभिनेता दिलीप को विदेश यात्रा की दी अनुमति - Sabguru News
Home Breaking केरल हाईकोर्ट ने अभिनेता दिलीप को विदेश यात्रा की दी अनुमति

केरल हाईकोर्ट ने अभिनेता दिलीप को विदेश यात्रा की दी अनुमति

0
केरल हाईकोर्ट ने अभिनेता दिलीप को विदेश यात्रा की दी अनुमति
Kerala High Court allows actor Dilip to travel abroad
Kerala High Court allows actor Dilip to travel abroad
Kerala High Court allows actor Dilip to travel abroad

कोच्चि। केरल हाईेकोर्ट ने मंगलवार को मलयालम सुपरस्टार दिलीप को दुबई की यात्रा करने की अनुमति दे दी है। वह एक मलयालम अभिनेत्री का अपहरण और यौन उत्पीड़न करने के मामले में फिलहाल जमानत पर हैं।

अदालत ने आदेश दिया कि अभिनेता को छह दिनों के लिए उनका पासपोर्ट सौंप दिया जाए ताकि वह इस महीने के अंत में दुबई की चार दिनों की यात्रा पर जा सकें। उनका पासपोर्ट फिलहाल यहां करीब स्थित अंगमाली के एक ट्रायल कोर्ट में है।

कोच्चि में रेस्तरां ‘धे पुत्तु’ के मालिक दिलीप दुबई में एक नया आउटलेट खोल रहे हैं और वहां उद्घाटन समारोह में मौजूद होने के लिए उन्होंने न्यायालय से अनुमति मांगी थी।

अभियोजन पक्ष और पुलिस ने आवेदन का इस आधार पर विरोध किया था कि जमानत के बाद बाहर आने पर वह महत्वपूर्ण गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। दिलीप के वकील ने हालांकि, इस बात का खंडन किया है।

न्यायालय ने उन्हें यात्रा करने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन साथ ही उन्हें दुबई में अपने सभी ठिकानों का विवरण देने और मामले को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

दिलीप 10 जुलाई को अपहरण मामले में गिरफ्तार हुए थे। जेल में 85 दिनों तक रहने के बाद उन्हें सर्शत जमानत मिली थी।