Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्रिटिश गोल्फर डैनी विलेट ने जीता ऑगस्टा नेशनल मास्टर्स का खिताब - Sabguru News
Home Latest news ब्रिटिश गोल्फर डैनी विलेट ने जीता ऑगस्टा नेशनल मास्टर्स का खिताब

ब्रिटिश गोल्फर डैनी विलेट ने जीता ऑगस्टा नेशनल मास्टर्स का खिताब

0
ब्रिटिश गोल्फर डैनी विलेट ने जीता ऑगस्टा नेशनल मास्टर्स का खिताब
Masters 2016 : champion Danny Willett wins after jordan spieth's disaster at the 12th
Masters 2016
Masters 2016 : champion Danny Willett wins after jordan spieth’s disaster at the 12th

ऑगस्टा। ब्रिटिश गोल्फर डैनी विलेट ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराते हुए ऑगस्टा नेशनल मास्टर्स का खिताब जीत लिया है। विलेट ने सोमवार को गत चैम्पियन जॉर्डन स्पीथ को मात देकर खिताब जीता।

उन्होंने आखिरी नौ होल में अच्छा प्रदर्शन करके मौजूदा चैंपियन जोर्डन स्पीथ को पीछे छोड़ा। विलेट पिछले 20 साल में मास्टर्स जीतने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी हैं। उनसे पहले निक फाल्डो ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

आखिरी दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर तीन शाट से जीत दर्ज करने वाले विलेट को इस जीत से 18 लाख डालर की इनामी राशि मिली। विलेट ने कहा कि मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता। किसी को खिताब जीतना था और आज मेरा दिन था।