Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मैट लाउर ने तलाक रद्द करने के लिए पत्नी को 50 लाख डॉलर की पेशकश की - Sabguru News
Home World Europe/America मैट लाउर ने तलाक रद्द करने के लिए पत्नी को 50 लाख डॉलर की पेशकश की

मैट लाउर ने तलाक रद्द करने के लिए पत्नी को 50 लाख डॉलर की पेशकश की

0
मैट लाउर ने तलाक रद्द करने के लिए पत्नी को 50 लाख डॉलर की पेशकश की
Matt Lauer reportedly offered $5 million to wife Annette roque
Matt Lauer reportedly offered $5 million to wife Annette roque
Matt Lauer reportedly offered $5 million to wife Annette roque

लॉस एंजेलिस। यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगने के बाद नौकरी से निकाल दिए जाने वाले टीवी एंकर मैट लाउर ने कथित रूप से तलाक रद्द करने के लिए अपनी पत्नी को अच्छी-खासी रकम देने की पेशकश की।

लाउर की माॉडल पत्नी एनेट रॉक ने एक समझौता साइन किया, जिसके मुताबिक अगर वह तलाक रद्द करती हैं तो पचास लाख डॉलर की भारी रकम मिलेगी।

2006 में रॉक जब अपनी तीसरी संतान थिज्स के साथ गर्भवती थीं तो ‘टुडे’ शो की संवाददाता नताली मोरेल्स के साथ प्रेम संबंध होने पर उन्होंने लाउर से तलाक लेने की अर्जी दाखिल की थी। हालांकि, रॉक ने तलाक का कारण क्रूर अमानवीय व्यवहार बताया था।

रॉक ने यह दावा करते हुए कि दोनों में सुलह हो गई है, तीन सप्ताह बाद तलाक की अर्जी वापस ले ली थी। यह जोड़ा पिछले दशक से अलग रह रहा है।

‘एनबीसी न्यूज’ के ह्यूमन रिसोर्स में एक कर्मचारी द्वारा लाउर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्हें (लाउर) नौकरी से निकाल दिया गया था। कर्मचारी ने उन पर 2014 में रूस में सोची शीतकालीन ओलंपिक खेलों के कवरेज के दौरान अपने होटल में देर रात में बुलाने का आरोप लगाया था।