Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीकी नौसेना ने नग्नतापूर्ण तस्वीर साझा करने पर लगाई रोक - Sabguru News
Home World Europe/America अमरीकी नौसेना ने नग्नतापूर्ण तस्वीर साझा करने पर लगाई रोक

अमरीकी नौसेना ने नग्नतापूर्ण तस्वीर साझा करने पर लगाई रोक

0
अमरीकी नौसेना ने नग्नतापूर्ण तस्वीर साझा करने पर लगाई रोक
military posting private nude photos is now a crime in the navy and marine
military posting private nude photos is now a crime in the navy and marine
military posting private nude photos is now a crime in the navy and marine

वाशिंगटन। अमरीकी नौसेना ने नए नियमों का ऐलान किया है, इसमें नाविकों व नौसैनिकों द्वारा नौसेना के सदस्यों की नग्नतापूर्ण तस्वीरें बिना सहमति के ऑनलाइन साझा करने को दंडनीय अपराध बताया गया है।

नौसेना के गुरुवार को घोषित किए गए नए नियमों को मार्च के घोटाले के सीधे परिणाम के तौर पर माना जा रहा है, जिसमें पुरुष नौसैनिक और नाविकों ने महिला नौसैनिकों की नग्न तस्वीरें ऑनलाइन साझा की थीं।

एबीसी न्यूज की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह की गतिविधि में शामिल होने पर आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ेगा। नए नियम के तहत अंतरंग तस्वीरों का गलत तरीके से वितरण या प्रसारण पर रोक लगाई गई है।

नए नियमों के अनुसार अंतरंग तस्वीरों को व्यक्ति की सहमति के बिना ऑनलाइन पोस्ट करना या तस्वीर डालने का इरादा व्यक्तिगत लाभ लेना, अपमानित करना, हानि, उत्पीड़न करना तो इसे गलत माना गया है।

अमरीकी नौसेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डॉन कटलर ने कहा कि नए नियम कमांडरों को अनुचित आचरण और बिना सहमति के अंतरंग तस्वीरों को साझा करने पर नौसैनिकों और नाविकों को जवाबदेही के लिए अच्छी व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखने में मददगार होंगे।

सेना ऑनलाइन नग्न तस्वीर साझा करने का मामला मार्च में सामने आया था, जिसमें एक लिंक में करीब सैकड़ों महिला नौसैनिकों की नग्नतापूर्ण तस्वीरें मैरीन युनाइटेड फेसबुक पेज पर मौजूदा या पूर्व पुरुष नौसैनिकों द्वारा पोस्ट की गई थीं।