Home World Europe/America सही उदाहरण पेश करना चाहती हैं मिस यूनिवर्स पॉलिना

सही उदाहरण पेश करना चाहती हैं मिस यूनिवर्स पॉलिना

0
सही उदाहरण पेश करना चाहती हैं मिस यूनिवर्स पॉलिना
miss universe paulina vega : now i am living the dream
miss universe paulina vega
miss universe paulina vega : now i am living the dream

न्यूयार्क। नई मिस यूनिवर्स पॉलिना वेगा मानती हैं कि उन्होंने युवा महिलाओं के समक्ष बुद्धिमान और अच्छे दिल वाली युवती होने का एक सटीक उदाहरण पेश किया है। कोलबिया की 22 वर्षीया पॉलिना ने फ्लोरिडा के मियामी में 87 देशों की सुंदरियों को मात देते हुए 25 जनवरी को मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया।

मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बारे में अपने विचार साझा करते हुए वेगा ने कहा कि जब हम किसी प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हैं, तो हम किशोर और नवयुवतियों के लिए उदाहरण बनते हैं। यह बेहद संवेदनशील बात है।

miss universe paulina vega
miss universe paulina vega : now i am living the dream

उन्होंने कहा कि मैं यह दर्शाना चाहती हूं कि खूबसूरत होना और शानो शौकत की जिंदगी जीना महत्वपूर्ण नहीं है। खूबसूरती महसूस करने की चीज है। बुद्धिमान, पेशेवर, मेहनती और अच्छे दिल वाली युवती बनिए। मैं यह उदाहरण पेश करना चाहती हूं।

वेगा इस समय न्यूयार्क में रहती हैं। उन्होंने कहा कि न्यूयार्क में रहना मेरे जीवन का सपना था और अब मैं अपने सपने को जी रही हूं। मुझे सड़कों पर घूमना, चीजों को देखना और इस शहर को महसूस करना अच्छा लगता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here