Home Blog Page 217

चैन की नींद लेना चाहते हैं तो ये चीज खोलना न भूलें

0

चैन की नींद लेना चाहते हैं तो ये चीज खोलना न बुले

हर इंसान को अपनी जिंदगी में तनाव का सामना करना ही पड़ता है और हम सब जानते हैं कि तनाव को दूर करने का सबसे अच्छा रास्ता रात में अच्छी नींद लेना है. रात भर अच्छी नींद लेने से इंसान तनाव से मुक्ति पा सकता है.मगर यह जरुरी नहीं की हर इंसान को रात में अच्छी नींद आ जाए. अपने बेडरुम की खिड़कियां दरवाजे को खोलकर सोते हैं, तो आपको अच्छी नींद आ सकती है. क्योंकि यदि दरवाजे को खुला रखते हैं तो हमारे बेडरुम में बाहर की ताजी हवा आती है जो अच्छी नींद दिलाने में मदद करती है. हीं दूसरी तरफ यह पाया गया कि जो व्यक्ति अपने बैडरूम की खिड़की दरवाजों को खुला रखते हैं उनके बैडरूम में ऑक्सीजन की मात्रा सामान्य रहती है जिस कारण वह रात में एक अच्छी नींद ले पाते हैं. अगर आप भी अपनी नींद पूरी करना चाहते हैं तो अपने बैडरूम में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कम करनी पड़ेगी. बैडरूम में ताजी हवा के स्तर में सुधार लाने के लिए खिड़की दरवाजे भी खुला रहेगा कि आपके बैडरूम के तापमान में सुधार हो, और आप पूरी नींद ले सकें.

फेसबुक दोस्तों को ‘Mute’ करने के लिए आया ‘स्नूज’ फीचर

फेसबुक दोस्तों को 'Mute' करने के लिए आया 'स्नूज' फीचर

Facebook ने अपने न्यूज फीड में नया स्नूज फीचर जारी किया है, जो इसके दो अरब से ज्यादा यूजर्स को किसी व्यक्ति, पेज या समूह को अस्थायी रूप से 30 दिनों के लिए अनफॉलो करने का विकल्प देता है। यह फीचर यूजर्स को अपने दोस्तों, पेजों या समूहों से उन्हें बिना अपफ्रेंड, अनफॉलो या हमेशा के लिए ब्लॉक किए बिना उनसे अल्पकालीन ब्रेक दिलाएगा।

Facebook की उत्पाद प्रबंधक श्रुति मुरलीधरन ने शुक्रवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “‘स्नूज’ को चुनने के बाद आप कुछ समय के लिए उस दोस्त, पेज या समूह के न्यूज फीड नहीं देख पाएंगे।”

उन्होंने कहा, “हमने लोगों से सुना है कि वे न्यूज फीड में क्या और कब देखना चाहते हैं, यह निर्धारित करने के लिए और विकल्प चाहते हैं। ‘स्नूज’ के साथ आपको किसी को हमेशा के लिए अनफॉलो या अनफ्रें ड करने की जरूरत नहीं है, बल्कि किसी को पोस्ट से थोड़े समय के लिए निजात दिला देता है।

चेहरा खराब कर सकता है आपका ये फेसवाॅश

0

चेहरा खराब कर सकता है आपका ये फेसवाॅश

 

आमतौर पर लोग अपना चेहरा धोने के लिए फेसवाॅश को प्राथमिकता देते हैं। पर उनको ये नही पता की ये चेहरा भी ख़राब कर सकता है यह फेसवाॅश आपके स्किन की हर गंदगी को दूर करके आपको एक स्वस्थ व साफ चेहरा देता है। लेकिन यदि आपसे फेसवाॅश खरीदते समय गलती हो जाए तो इसका हर्जाना आपकी स्किन को भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में चेहरा खराब होने की संभावना बढ जाती है। गर आपकी स्किन आॅयली है और आपने आॅयल कंटोल फेसवाॅश खरीदने के स्थान पर डाई स्किन के लिए फेसवाॅश खरीद लिया है तो इससे आपकी स्किन को काफी नुकसान होगा।
वहीं फेसवाॅश खरीदते समय पैक को पढना बेहद आवश्यक है। बडे ब्रैंड का फेसवाॅश का मतलब यह नहीं है कि वह आपकी स्किन को सूट करे।
साथ ही फेसवाॅश की एक्सपायरी डेट अवश्य चेक कर लें।

खुलकर रोने से स्वास्थ्य बना रहेगा

0

खुलकर रोने से स्वस्थ बना रहेगा

अगर आप रोते है तो आप काफी हल्के महसूस करते हैं। इसी तरह अगर आप एक स्वस्थ व खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं तो खुलकर रोएं, जब आप रोते हैं तो आपके मन का सारा मैल आंसूओं के रूप में निकल जाता है जो व्यक्ति रोने को अपनी शान के खिलाफ समझते हैं, वे अपनी सभी भावनाओं को मन में ही दबाते चले जाते हैं। ऐसे में आपके तनावग्रस्त व कुंठित होने की संभावना काफी बढ जाती है।

तो  समझे आप अगर आप रोते है तो  अक्सर लोग चिढाते हैं कि तू क्या लडकी है जो इस तरह रो रहा है। आमतौर पर लोग रोने को बुरा मानते हैं। लोगों में यह धारणा है कि जो लोग कमजोर होते हैं,  नहीं ये बिलकुल गलत है रोने से स्वस्थ बना रहेगा और आपकी लाइफ खुशहाल रहेगी

सानिया चोटिल आस्ट्रेलिया ओपन में नहीं खेल सकेंगी

सानिया चोटिल आस्ट्रेलिया ओपन में नहीं खेल सकेंगी
सानिया चोटिल आस्ट्रेलिया ओपन में नहीं खेल सकेंगी

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शनिवार को कहा कि वह घुटने की चोट के कारण अगले साल होने वाले आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। जयदीप मुखर्जी अकादमी में आयोजित प्रेमजीत लाल इंविटेशनल टेनिस टूर्नामेंट में शामिल हुईं सानिया ने यह जानकारी दी।

सानिया ने कहा, “मुझे घुटने में ऐसी जगह चोट लगी है, जिसे जम्पर्स नी कहते हैं। इसमें बहुत दर्द होता है। मैं चलने में तो सक्षम हूं, लेकिन खेलने में सक्षम नहीं हूं। यह सबसे बड़ी समस्या है।”

भारत की 31 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी ने कहा, “मैंने जब पिछले कुछ माह में अपने चिकित्सकों से बात की थी, तो उन्होंने मुझे कुछ माह के आराम की सलाह दी थी। इसके बाद देखते हैं कि सर्जरी या इंजेक्शन के बाद देखतें कि क्या होता है?”

सानिया ने कहा, “मैं इस बारे में आपको स्पष्ट नहीं बता पाऊंगी, लेकिन निश्चित तौर पर मैं अगले साल आस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी।”

सानिया ने कहा कि उन्हें टेनिस कोर्ट में वापसी करने में समय लगेगा। उन्होंने आशा जताई है कि वह अगले साल राष्ट्रमंडल खेलों (चार अप्रैल से 15 अप्रैल तक) और एशियाई खेलों (18 अगस्त से दो सितम्बर) में हिस्सा ले पाएंगी।

प्रेमजीत लाल इंविटेशनल टेनिस टूर्नामेंट तीन दिनों तक चलने वाला है और इसमें सानिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हुईं। उनके साथ इसमें भारत के दिग्गज खिलाड़ी विजय अमृतराज और सोमदेव देववर्मन भी शामिल हुए।