Home Blog Page 2875

वाटर टैंकर घोटाला मामले में एसीबी ने महालेखाकार से मदद मांगी

 ACB seeks help from Accountant General in case of Water Tanker scam

ACB seeks help from Accountant General in case of Water Tanker scam

नई दिल्ली, 25 मई | दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने वाटर टैंकर घोटाला मामले में केंद्रीय राजस्व के महालेखाकार से मदद मांगी है। एसीबी ने महालेखाकार से पूछा है कि क्या पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान 350 से अधिक टैंकरों के ठेके देने के संबंध में किसी नियम का उल्लंघन किया गया? एसीबी इस मामले की भी जांच कर रही है कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 358 स्टेनलेस स्टील वाटर टैंकर के ठेके देने के मामले की जांच में देरी की।

एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीणा ने बताया, “एसीबी ने केंद्रीय राजस्व के महालेखाकार से सुझाव मांगा है और यह पूछा कि क्या इस संबंध में नियमों की अनदेखी की गई?”

क्या निविदा प्रक्रिया की देखरेख के लिए सलाहकार की नियुक्ति की गई, जिससे राजस्व को 36.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ? यह पूछने पर मीणा ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एसीबी को पता चला है कि एक सलाहकार की नियुक्ति मनमाने ढंग से की गई, जिससे राजस्व को 36.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

इस आधार पर एक कंपनी की निविदा खारिज कर दी गई थी कि वह आवेदन देने वाली एकमात्र कंपनी है। हालांकि इसी आधार पर एक अन्य कंपनी को ठेका दे दिया गया।

सूत्रों का कहना है कि दूसरी कंपनी को अपेक्षाकृत अधिक दरों पर 323.9 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया।

गौरतलब है कि 400 करोड़ रुपये के टैंकर घोटाले के तहत दिल्ली जल बोर्ड के दायरे से बाहर के क्षेत्रों में पानी पहुंचाने वाले निजी वाटर टैंकर संचालकों को पक्षपातपूर्ण तरीके से लाभ पहुंचाने का आरोप है।

इससे पहले एसीबी ने 17 मई को केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार विभव पटेल से पूछताछ की थी और आम आदमी पार्टी (आप) से निलंबित नेता कपिल मिश्रा को भी जांच से जुड़ने के लिए कहा था

उज्मा ने पाकिस्तान को ‘मौत का कुआं’ बताया

indian national Ujma, forced to marry pakistan man, returns to india
indian national Ujma, forced to marry pakistan man, returns to india

नई दिल्ली। पाकिस्तान से गुरुवार को स्वदेश लाई गईं उज्मा अहमद ने पाकिस्तान को ‘मौत का कुआं’ करार दिया है। उज्मा का दावा है कि पाकिस्तान के बुनेर के रहने वाले ताहिर अली से निकाह के लिए उसे मजबूर किया गया। उसके सिर पर बंदूक रखकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई और प्रताड़ित तथा अपमानित किया गया।

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में फडणवीस, 5 अन्य बाल-बाल बचे

FF 5 other children and children survived in helicopter crash
FF 5 other children and children survived in helicopter crash

लातूर (महाराष्ट्र), 25 मई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी टीम के पांच सदस्यों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर गुरुवार दोपहर लातूर जिले में बिजली के तारों में उलझकर गिर गया। हालांकि इस घटना में वे बाल-बाल बच गए। राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर वीटी-सीएमएम ने लातूर के पास निलांगा से दोपहर को उड़ान भरी थी। इसमें फडणवीस, चालक दल के दो सदस्यों और तीन अन्य अधिकारियों सहित कुल छह लोग सवार थे।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट ने हवा के तेज रुख की वजह से हेलीपैड पर लौटने का फैसला किया।

अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हेलीपैड के पास कुछ इलेक्ट्रिकल तारों में उलझ गया और लगभग 80 फीट की ऊंचाई से सीधे नीचे गिर गया, जो करीब 10 मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर है।

इसके बाद बड़ी संख्या में लोग, पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे।

हेलीकॉप्टर में फडणवीस सहित सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। पायलट और सहपायलट के अलावा मुख्य सचिव प्रवीण परदेसी, निजी सहायक अभिमन्यु पवार और पीआरओ केतन पाठक को सुरक्षित हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया। दुर्घटना में हेलीकॉप्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बारे में सुनकर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी.राव ने तुरंत फडणवीस को फोन किया और उनसे हालचाल पूछा। उन्होंने हेलीकॉप्टर के पायलटों तथा अन्य यात्रियों के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने खुशी जताई कि इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित है।

इसके बाद महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी फडणवीस से बात की और खुशी जताई कि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी।

इससे पहले फडणवीस ने ट्वीट कर बताया, “हमारा हेलीकॉप्टर लातूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन मैं और मेरी टीम सुरक्षित हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।”

इसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि राज्य के 12 करोड़ लोगों की दुआओं और जय भवानी की कृपा से उन्हें तथा उनकी टीम को कोई हानि नहीं पहुंची।

फडणवीस की पत्नी अमृता, उनकी बेटी और मां सहित पूरे परिवार ने उनके सुरक्षित बचने पर राहत की सांस ली।

फडणवीस ने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होगी कि कहीं सुरक्षा में कोई कोताही तो नहीं बरती गई।

उन्होंने कहा कि वह भविष्य में इस तरह के सुरक्षा मुद्दों को लेकर चौकस बने रहेंगे।

बाबरी विध्वंस मामला : आडवाणी, जोशी, उमा को समन

Babri demolition case to Advani Joshi Uma summon
Babri demolition case to Advani Joshi Uma summon

लखनऊ, 25 मई, उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित एक विशेष अदालत ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, उमा भारती तथा मुरली मनोहर जोशी को 30 मई को व्यक्तिगत रूप से अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। यह अदालत सन् 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की रोजाना सुनवाई कर रही है। छह दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद गिराने की साजिश में संलिप्तता को लेकर अदालत में चल रहे मामले की सुनवाई में व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट मांगने के लिए भाजपा नेताओं ने अदालत का रुख किया था।

अगर रहना हैं हमेशा फिट तो इसका सेवन अवश्य करें

सबगुरु न्यूज़: आज कल हर कोई अपना वजन कम करने में लगा हैं क्योकि हर किसी को आकर्षित दिखना हैं इसके लिए हमें अपने खाने पीने में कई तरह का बदलाव करना होगा अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहतीं हैं तो जरुर सेवन करें इन चीजों का सिर्फ कुछ दिनों में देखने को मिलेगा खुद में अंतर पेट अन्दर हो जायेगा और शरीर फिट और परफेक्ट रहेगा|

क्या आप भी खाना बनाने के लिए नॉन स्टिक बर्तनों का…

नाश्ते में इन चीजों का सेवन करें-

केला : सुबह के नाश्ते में ऊर्जा के लिए केला खाइए केला खाने से वजन भी नहीं बढ़ता और शरीर में एनर्जी भी बनी रहती है अगर आपको केले का स्‍वाद पसंद नहीं है तो उसको और स्वादिष्ट बनाने के लिए अखरोट और शहद भी मिलाकर खाया जा सकता है|

सुबह के नाश्ते में पोहा भी फायदेमंद रहता है पोहा बनाना बहुत आसान है इसमें कैलरीज भी ज्‍यादा नहीं होतीं और इसे खाने से पेट भी भरता है|

अगर डायबिटीज से रहना हैं दूर तो इसका सेवन जरूर करें

अंडा: अंडे को सबसे अच्छा ब्रेकफास्ट माना जाता है क्योंकि इससे तुरंत ऊर्जा मिलती है आप अंडे को कई तरह से खा सकते हैं, जैसे ऑमलेट बना सकते हैं उबला अंडा खा सकते हैं|
दलिया: पेट की चर्बी कम करने के लिए ब्रेकफास्ट में दलिया खाया जा सकता है गेहूं का दलिया फाइबर से भरपूर होता है दलिया खाने से पेट भी साफ रहता है और वजन भी नहीं बढ़ता|

ग्रीन टी पीना शुरू कर दें ग्रीन टी चर्बी को काटने में मदद करती है ग्रीन टी स्किन के लिए भी बहुत अच्‍छी होती है और इससे पाचन तंत्र ठीक रहता है|

पीठ के दर्द से हैं परेशान तो इसका सेवन अवश्य करें

इन सबके अलावा कुछ चीजें सुबह के नाश्ते में न ही खाएं जैसे पेस्ट्री, डोनट्स और केक इनमें फैट की मात्रा बहुत अधिक होती है|

अगर आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए और पढते रहे Sabguru News और खबरों के लिए