
श्रीहरिकोटा। देश के तीसरे दिशासूचक उपग्रह को बुधवार आधी रात को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करने के साथ ही भारत अपने खुद के उपग्रह दिशासूचक प्रणाली के बिल्कुल करीब पहुंच गया है। साथ ही वह इस तरह की प्रणाली रखने वाले देशों की सूची में शामिल होने से बस एक क दम दूर रह गया है। इस प्रणाली से लैस अमरीका, रूस, चीन तथा जापान के बाद भारत पांचवा देश बन जाएगा।…