Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बेघर कुत्तों के लिए सेंटा बनीं छवि पांडे - Sabguru News
Home Entertainment बेघर कुत्तों के लिए सेंटा बनीं छवि पांडे

बेघर कुत्तों के लिए सेंटा बनीं छवि पांडे

0
बेघर कुत्तों के लिए सेंटा बनीं छवि पांडे
Pandya, an image of Santa for homeless dogs
Pandya, an image of Santa for homeless dogs
Pandya, an image of Santa for homeless dogs

मुंबई | अपने इलाके में बेघर कुत्तों के लिए अभिनेत्री छवि पांडे सेंटा क्लॉज बनीं हैं और उन पर अपना प्यार लुटा रही हैं। वर्तमान में टेलीविजन धारावाहिक ‘काल भैरव रहस्य’ में नजर आ रहीं छवि का कहना है कि उन्हें पशुओं से बहुत प्यार है। छवि ने इसीलिए, क्रिसमस के दिन सेंटा बनकर बेघर कुत्तों को खाना खिलाने का फैसला किया।
एक बयान में छवि ने कहा, मैं पिछले दो साल से अपने इलाके में बेघर कुत्तों को खाना खिला रही हूं। इस क्रिसमस पर मैंने सेंटा के भेष में उन्हें तोहफे देने का फैसला किया। छवि ने कहा,मेरा मानना है कि तोहफे केवल इंसानों को ही नहीं दिए जा सकते हैं, बल्कि इन पर पशुओं का भी उतना ही अधिकार होता है। अभिनेत्री ने कहा, क्रिसमस के मौके पर मैं सेंटा के भेष में अपने इलाके के बेघर कुत्तों को खाना खिला रही हूं। आशा है कि उन्हें वह प्यार मिले, जिसके वे हकदार हैं।