Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिलीपींस : पुलिस ने ड्रग तस्करी के 32 संदिग्धों को मार गिराया - Sabguru News
Home Headlines फिलीपींस : पुलिस ने ड्रग तस्करी के 32 संदिग्धों को मार गिराया

फिलीपींस : पुलिस ने ड्रग तस्करी के 32 संदिग्धों को मार गिराया

0
फिलीपींस : पुलिस ने ड्रग तस्करी के 32 संदिग्धों को मार गिराया
Philippine police kill 32 drug suspects in one day
Philippine police kill 32 drug suspects in one day
Philippine police kill 32 drug suspects in one day

मनीला। फिलीपींस के एक पूरे प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान चलाए गए अभियान में पुलिस ने कम से कम 32 ड्रग तस्करों को मार गिराया।

बीबीसी की बुधवार की रपट के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने सोमवार और मंगलवार के बीच बुलाकन प्रांत में चलाए गए व्यापक अभियान में 107 लोगों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोमियो कारामात ने कहा कि पुलिस ने प्रांत में एक साथ 66 स्थानों पर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि बुलाकन प्रांत में चलाए गए अभियान में अब तक सर्वाधिक ड्रग तस्कर मारे गए हैं।

उन्होंने कहा कि हमने अतीत में कई बड़े अभियान चलाए थे, लेकिन संभवत: इस अभियान में सर्वाधिक लोग मारे गए हैं। कारामात ने कहा कि अभियानों के दौरान पुलिस ने कई किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ और 34 हथियार जब्त किए हैं।