Home World Europe/America पुर्तगाल में मोदी को परोसे गए गुजराती व्यंजन

पुर्तगाल में मोदी को परोसे गए गुजराती व्यंजन

0
पुर्तगाल में मोदी को परोसे गए गुजराती व्यंजन
pm modi enjoys special Gujarati vegetarian lunch in Portugal
pm modi enjoys special Gujarati vegetarian lunch in Portugal

लिस्बन। तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत शनिवार को पुर्तगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने गुजराती भोजन परोसा।

गोवा मूल के कोस्टा और मोदी ने शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बैठक से पहले आयोजित भोज में हिस्सा लिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया कि व्यक्तिगत गर्मजोशी एवं लगाव का परिचय देते हुए पुर्तगाल के प्रधानमंत्री कोस्टा ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में आयोजित भोज में विशेष तौर पर गुजराती भोजन की व्यवस्था की।

मोदी को परोसे गए व्यंजनों में आखू साक, साग कोफ्ता, राजमा और मकई, तड़का दाल, केसर चावल, पराठा, रोटली और पापड़ के अलावा आम श्रीखंड, गुलाब जामुन और अंडा-रहित सेब केक शामिल रहे।

मोदी शनिवार को ही पुर्तगाल पहुंचे, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय पुर्तगाल यात्रा है। पुर्तगाल के प्रधानमंत्री कोस्टा इसी वर्ष जनवरी में भारत दौरे पर आए थे। पुर्तगाल के विदेश मंत्री आगस्तो सांतोस सिल्वा ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए हवाईअड्डे पर मोदी का स्वागत किया।