Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
संसद में रविवार को निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का विदाई समारोह - Sabguru News
Home Delhi संसद में रविवार को निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का विदाई समारोह

संसद में रविवार को निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का विदाई समारोह

0
संसद में रविवार को निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का विदाई समारोह
president Pranab Mukherjee to be given farewell in Parliament on Sunday
president Pranab Mukherjee to be given farewell in Parliament on Sunday
president Pranab Mukherjee to be given farewell in Parliament on Sunday

नई दिल्ली। संसद भवन के केंद्रीय सभागार में रविवार को आयोजित विदाई समारोह में संसद सदस्य निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को विदाई देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राष्ट्रपति मुखर्जी को विदा देने के लिए रात्रिभोज दे रहे हैं।

मोदी की मेजबानी में आयोजित इस रात्रिभोज में देश के नए निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उपस्थित रहेंगे। देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख मुखर्जी को चीफ्स ऑफ स्टाफ कमिटी ने भी शुक्रवार को विदाई समारोह दी।

मानेकशॉ सेंटर में आयोजित इस विदाई समारोह में राष्ट्रपति मुखर्जी ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों से बातचीत की। अपने विदाई भाषण में मुखर्जी ने सश सैन्य बलों के सभी सदस्यों और उनके परिवार वालों को शुभकामनाएं दीं। मुखर्जी ने देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों और उनके परिवार वालों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

मानेकशॉ सेंटर में आयोजित विदाई समारोह में उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री अरुण जेटली के अलावा तीनों सेनाओं के अध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शिरकत की।