Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पंजाब में संदिग्ध आतंकवादी की मां ने की खुदकुशी - Sabguru News
Home Chandigarh पंजाब में संदिग्ध आतंकवादी की मां ने की खुदकुशी

पंजाब में संदिग्ध आतंकवादी की मां ने की खुदकुशी

0
पंजाब में संदिग्ध आतंकवादी की मां ने की खुदकुशी

चंडीगढ़। आतंकवाद से संलिप्तता का आरोप लगने के बाद दो दिन पहले गोली मारकर आत्महत्या करने वाले युवक की मां ने भी खुदकुशी कर ली। पुलिस ने कहा कि 58 वर्षीय किरनजोत कौर का शव शनिवार की सुबह पटियालया स्थित अपने घर के एक कमरे में छत के पंखे से लटकता मिला।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक जून को पुलिस की छापेमारी से ठीक पहले बेटे रजतवीर सिंह के गोली मारकर आत्महत्या करने के बाद से ही किरनजोत बेहद तनाव में चल रही थीं।

रजतवीर पंजाब में ही एक निजी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर इंजीनियर था। पुलिस को सूचना मिली थी कि रजतवीर और उसके पिता पटियाला स्थित पंजाबी विश्वविद्यालय के करीब एक गांव में बम बनाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद से ही पुलिस रजतवीर के पीछे लगी हुई थी।

रजतवीर के पिता हरप्रीत सिंह को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया और उनकी कार से प्रेशर कूकर बम, पाइप बम और आत्मघाती हमले में इस्तेमाल होने वाला जैकेट बम बरामद किया था।

सेक्स क्राइम की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
मर्डर और क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

पटियाला मंडल के उप महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया था कि उसकी कार से एक प्रेशर कूकर बम, कुछ पाइप बम, तीन देशी हथियार, जिंदा कारतूस और दूरबीन बरामद होने से हम चकित थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और संदिग्धों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चार फरवरी को बठिंडा के नजदीक मौस कस्बे में हुए बम विस्फोट में संलिप्त होने की आशंका है, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस गुरुवार को रजतवीर के घर की तलाशी लेने वाली थी, लेकिन छापेमारी से ठीक पहले रजतवीर ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस और बैलिस्टिक विशेषज्ञ पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या रजतवीर बम बनाने में माहिर था या आत्मघाती बम बनाने की तैयारी कर रहा था। पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 33वीं वर्षगांठ के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है।