Home Rajasthan Ajmer मौसम में अचानक बदलाव, बारिश के साथ फिर लौटी सर्दी

मौसम में अचानक बदलाव, बारिश के साथ फिर लौटी सर्दी

0
मौसम में अचानक बदलाव, बारिश के साथ फिर लौटी सर्दी
rains lash several parts of rajasthan, temperatures falls
rains lash several parts of rajasthan, temperatures falls
rains lash several parts of rajasthan, temperatures falls

जयपुर। राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम में आए अचानक बदलाव से ठंड का असर बढ़ गया है। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने लोगों को एक बार फिर गुलाबी सर्दी का एहसास करा दिया।

राज्य में कई दिनों से तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही थी इसमें अचानक आई गिरावट ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है।

रविवार सुबह से ही राजधानी जयपुर समेत राज्य के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। बारिश के साथ ठंडी हवाओं से दबे पांव सर्दी फिर से लौट आई है।

माउंट आबू में मूसलाधार बारिश। 6 बजे शाम
माउंट आबू में मूसलाधार बारिश। 6 बजे शाम

मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव की चेतावनी पहले ही दे दी थी। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। राज्य के हाड़ौती, दौसा, अलवर, चूरू, भरतपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है।

बारिश ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। तेज हवा के साथ हो रही बारिश से रबी की फसलें खराब होने की अशंका है। राज्य के कई हिस्सों में फसल पककर तैयार हो गई है और इसकी कटाई का काम चल रहा है।

माउंट आबू में मूसलाधार बारिश। 6 बजे शाम
माउंट आबू में मूसलाधार बारिश। 6 बजे शाम

मौसम में आए अचानक बदलाव से स्वाइन फ्लू का खतरा भी बढ़ गया है। इससे चिकित्सा महकमें की चिंताए बढ़ गई है। विशेषज्ञों की माने तो राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश से स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव केसेज बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। बारिश के बाद ठंड और आर्द्रता के चलते यह बिमारी फिर से कहर बरपा सकता है।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 5,530 लोग स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 263 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। प्रदेश में इससे सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, नागौर, बाड़मेर एवं बीकानेर शामिल हैं।