Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दलकेर सलमान की नायिका बनने को लेकर उत्साहित रितु वर्मा - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood दलकेर सलमान की नायिका बनने को लेकर उत्साहित रितु वर्मा

दलकेर सलमान की नायिका बनने को लेकर उत्साहित रितु वर्मा

0
दलकेर सलमान की नायिका बनने को लेकर उत्साहित रितु वर्मा
Ritu Varma thrilled to team up with Dulquer Salmaan
Ritu Varma thrilled to team up with Dulquer Salmaan
Ritu Varma thrilled to team up with Dulquer Salmaan

चेन्नई। अभिनेत्री रितु वर्मा एक तमिल फिल्म में दलकेर सलमान की नायिका के रूप में नजर आने वाली हैं। रितु का कहना है कि वह दलकेर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। इस फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है।

रितु ने कहा कि मैंने हाल ही में इस फिल्म के लिए हस्ताक्षर किए। दलकेर वास्तव में अच्छे कलाकार हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। हालांकि, फिल्म या इसमें मेरे चरित्र के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। मैं इतना ही कह सकती हूं कि मैं वास्तव में इस फिल्म पर काम शुरू करने के लिए उत्सुक हूं।

यह दलकेर की लगाताार चौथी तमिल फिल्म है, इसकी शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। रितू की आखिरी तेलुगू फिल्म ‘केशवा’ थी, लेकिन वह 2016 की हिट तेलुगू रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘पेल्लीचूपुलु’ से प्रसिद्ध हुईं थीं। वह विक्रम की तमिल जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘ध्रुव नचाथिराम’ में भी काम कर रही हैं।